कोटा: कोरोना अपडेट
- Rajesh Jain
- May 17, 2020
- 1 min read

कोटा मे अभी तक कुल 324 कोरोना केस सामने आये है जिनमे से 230 मरीज ठीक हो चुके है एवं 12 की मृत्यु हो चुकी है|कोटा मे अभी 82 एक्टिव केस मौजूद है|
कोटा: परकोटा क्षेत्र में कोरोना के हॉटस्पॉट को खत्म करने के लिए अब चिकित्सा विभाग रणनीति में बदलाव कर रहा है। क्योंकि तंग गलियों वाले इन मोहल्लों में अब तक किए सारे प्रयास विफल हो चुके हैं और करीब डेढ़ माह से यहां कर्फ्यू के बावजूद रोज नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं। अब विभाग ने तय किया है कि इन पूरे क्षेत्रों को खास ढंग से कंटेन करते हुए राेज हाई रिस्क ग्रुप के लोगों की सैंपलिंग की जाए। इसे जिले में बतौर पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले इंदिरा मार्केट, बजाजखाना, चंद्रघटा और पाटनपोल में लागू किया जा रहा है।























































































Comments