कोटा: छावनी में फिर 5 पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- May 24, 2020
- 1 min read

कोटा 24 मई । सरकारी बुलेटिन रात्रि 9 बजे के अनुसार कोटा के हॉटस्पॉट छावनी में जैन मंदिर के सामने 5 और पॉजिटिव केस पाए गए । आज कोटा में कुल मिलाकर 10 केस मिले । इनमें तीन पुरुष उम्र 21, 23, 36 एवं दो 24 व 44 वर्षीय महिलाएं हैं । अब कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 384 तक पहुंच गया है । इससे पूर्व रविवार दोपहर को आई रिपोर्ट में चार नए पॉजिटिव केस सामने आए है । इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं है। सभी छावनी के रहने वाले है। कोटा में रविवार दोपहर तक पांच मरीज सामने आए है। बजाजखाना की एक महिला की रविवार सुबह ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोटा में अब तक कुल 16 मौतें कोरोना से हो चुकी है। लेकिन एक अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट भी कोटा की ज्यादा है। पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का आंकडा भी सबसे ज्यादा कोटा से ही है।























































































Comments