छावनी से तीन पॉजिटिव आए,एक की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 1, 2020
- 1 min read

कोटा 1 जून । कोटा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । सरकारी सूत्रों के अनुसार सोमवार को ही छावनी क्षेत्र में तीन और पॉजिटिव आए हैं । जिसमें 27 वर्षीय पुरुष एवं 48 वर्षीय महिला है । एक 65 वर्षीय बुजुर्ग जो कल एमबीएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे उनकी मौत हो गई वह भी पॉजिटिव थे । कोटा में अब तक कोरोना पॉजिटिव से 17 लोगों की मौत हो चुकी है । कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 476 तक पहुंच चुका है। इससे पूर्व कोटा में आज सोमवार सुबह सात नए पॉजिटिव केस सामने आए थे । सोमवार सुबह पॉजिटिव आए व्यक्तियों में से एक 65 वर्षीय पुरुष रेतवाली से है जिसकी रिपोर्ट जयपुर में पॉजिटिव आई है। कोटडी गोरधनपुरा से 85 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वही पुरानी धानमंडी गांधी चौक से पांच पॉजिटिव सामने आए हैं जिनमें से एक पुरुष व अन्य महिलाएं हैं। कोटा में सोमवार को अब तक 10 पॉजिटिव सामने आए हैं ।
वहीं बारां से 27 पॉजिटिव के सामने आए हैं। इनमें 15 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल है। सभी पॉजिटिव केस मीट मार्केट से सामने आए हैं।
राजस्थान में सुबह 10:30 बजे तक कुल 149 केस पॉजिटिव के सामने आए हैं । भरतपुर 44, जयपुर 32, बारा 27, कोटा 10, झालावाड़ 5, झुंझुनू 4, सिरोही 3 , दोसा दो एवं टोंक में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं । आज राजस्थान में चार लोगों की मृत्यु हुई है । राजस्थान में अब तक 8980 पॉजिटिव एवं 198 लोगों की मृत्यु हो चुकी है























































































Comments