top of page

कोटा में तीन और नए पॉजिटिव मिले


ree
  • आज अब तक कोटा में 13 कोरोना पॉजिटिव मिल गए है ।

कोटा 2 जून । कोटा में कोरोना मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर को कोटा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । सरकारी सूत्रों के अनुसार छत्रपुरा तालाब से 60 वर्षीय पुरुष, बरडा बस्ती अनंतपुरा से 21 वर्षीय पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला कोटडी से पॉजिटिव मिली है । अब कोटा में कुल आंकड़ा 490 तक पहुंच चुका है ।

इससे पूर्व कोटा में मंगलवार सुबह 10 नए मामले सामने आए थे । सबसे ज्यादा संक्रमित छह मामले टीचर्स कॉलोनी से आए । 58 वर्षीय महिला तलवंडी निवासी पॉजिटिव पाई गई । चिश्ती पाड़ा मछली मार्केट से 17 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर से 12 वर्षीय किशोर, छावनी से 30 वर्षीय युवक, और छह मामले टीचर्स कॉलोनी से आए । इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है।

आज अब तक कोटा में 13 कोरोना पॉजिटिव मिल गए है ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page