कोटा: छावनी से एक और पॉजिटिव मिला
- Rajesh Jain
- Jun 3, 2020
- 1 min read

कोटा 3 जून । कोटा के हॉट स्पॉट छावनी क्षेत्र से एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी क्षेत्र के 40 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए । कोटा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 494 पहुंच गया है । इससे पूर्व आज बुधवार सुबह को 3 नए केस सामने आए। इनमें 22 वर्षीय युवक सुकेत का है जो कि झालावाड़ में पॉजिटिव पाया गया था। चंद्रघटा से 65 वर्षीय बुजुर्ग और बकरा मंडी के पीछे से 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया था । वहीं बारां से भी तीन पॉजिटिव के सामने आए थे । तीनों मामले तलाब पाड़ा के थे । इनमें एक 13 वर्षीय किशोर और 2 युवतियां शामिल हैं। वही एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है जो कि बारां की थी।























































































Comments