कोटा में 4 व 5 अगस्त लॉक डाउन का निर्णय
- Desh Ki Dharti
- Aug 1, 2020
- 1 min read

कोटा में 4 व 5 अगस्त को रहेगा लॉक डाउन.... (प्रति रविवार लॉक डाउन यथावत रहेगा)
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय.....
आवश्यक सेवाएं लॉक डाउन से रहेंगी अप्रभावित...(दूध डेयरी, सब्जी सप्लाई, अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाएं)
गम्भीर बीमार व्यक्ति चिकित्सक की पर्ची के साथ अस्पताल में आ-जा सकेंगे।
सरकारी कार्यालय में कार्मिक आईडी कार्ड के साथ प्रातः 9 से 11 बजे साँय 5 से 7 बजे तक आजा सकेंगे।
सार्वजनिक यातायात बन्द रहेगा।
अति आवश्यक कार्य से शहर से बाहर जाने वाले व्यक्तियो को किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नही होगी।(शहर में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा)
शहर के पार्कों में प्रातः 10 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ भ्रमण किया जा सकेगा, उसके बाद बन्द रहेंगे।
शहर की थोक सब्जीमंडी में अब केवल थोक सब्जी क्रेता ही आ सकेंगे। आमजन व फुटकर विक्रेताओं का प्रवेश बन्द रहेगा।
शराब की दुकान आबकारी विभाग के नियमानुसार खुली रहेंगी।
शनिवार को टैगोर हाल में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ की आयोजित बैठक में लिया निर्णय.... इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेंद्र गुप्ता, शहर आरडी मीना, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, कीर्ति राठौड़, सीईओ जिला परिषद टीके बोहरा, सचिव युआईटी राजेन्द्र सिंह कैन, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर सहित सम्बंधित अधिकारी रहे मौजूद।
*सुजस कोटा*
Comments