कोटा में दो और पॉजिटिव मिले, आज का आंकड़ा 29 पर पहुंचा
- Rajesh Jain
- Jun 26, 2020
- 2 min read

कोटा 26 जून । शहर में आज एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा । शुक्रवार शाम को कोटा शहर से दो और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं । चिकित्सा विभाग की शाम की रिपोर्ट में गोविंद नगर गली नंबर 3 से 32 वर्षीय पुरुष एवं एमबीएस में भर्ती एक 50 वर्षीय महिला जिसके निवास का पता नहीं है, कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । इनको मिलाकर शहर में आज अब तक 29 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं एवं जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 614 पर पहुंच गया । इससे पूर्व शुक्रवार दोपहर को 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले थे । चारों पॉजिटिव मरीज वल्लभबाड़ी इलाके से थे । जिनमें एक बुजुर्ग, एक किशोरी और दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गई ।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह तलवंडी से 5, अग्रवाल जूस सेंटर 9, प्रेम नगर, शिवपुरा, विज्ञान नगर, तिलक कॉलोनी खेड़ली फाटक, नगर निगम कॉलोनी छावनी, संजय गांधी नगर, रायपुरा से 1-1 एवं कैथून से 2 पॉजिटिव पाए गए ।
अग्रवाल जूस सेंटर से गुरुवार को सैंपल लिए गए थे, उसमें 26, 27, 30, 32, 43, 48 वर्षीय पुरुष एवं 71 वर्षीय वृद्ध व 46 वर्षीय महिला व 65 वर्षीय वृद्धा संक्रमित पाए गए । तलवंडी से 20 एवं 46 वर्षीय पुरुष तथा 13 वर्षीय किशोरी, 35 वर्षीय महिला एवं 75 वर्षीय वृद्धा संक्रमित पाए गए । इसी तरह प्रेम नगर से 23 वर्षीय महिला, शिवपुरा से 36 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 30 वर्षीय पुरुष, तिलक कॉलोनी खेड़ली फाटक से 24 वर्षीय पुरुष, छावनी नगर निगम कॉलोनी से 25 वर्षीय महिला, संजय गांधी नगर से 48 वर्षीय महिला एवं रायपुरा से 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई ।
इसके अलावा कैथून से 18 एवं 35 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया ।























































































Comments