top of page

कोटा में 17 और नए पॉजिटिव ,दो की मौत


कोटा 17 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की शुक्रवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 17 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 932 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया :

3 व 6 वर्षीय बालक, 7 वर्षीय बालिका एवं 28 वर्षीय युवती वसुंधरा विहार बोरखेड़ा से पॉजिटिव पाए गए हैं।

28 वर्षीय युवक, 57 एवं 59 वर्षीय वृद्ध महावीर नगर से पॉजिटिव पाए गए हैं।

51 वर्षीय पुरुष एवं 34 वर्षीय महिला शॉपिंग सेंटर से पॉजिटिव पाए गए।

25 वर्षीय पुरुष प्रेम नगर से, 34 वर्षीय पुरुष छावनी से, 45 वर्षीय पुरुष कैथूनीपोल से, 47 वर्षीय महिला नयापुरा से, 61 वर्षीय वृद्ध डीसीएम से, 35 वर्षीय महिला तृप्ता से, 44 वर्षीय पुरुष दड़वादा स्टेशन से, एवं 38 वर्षीय पुरुष शास्त्री कॉलोनी से पॉजिटिव पाया गया है।

#NOTE: इससे पूर्व प्रात काल की रिपोर्ट में 10 और पॉजिटिव पाए गए थे इस हिसाब से आज कोटा में अब तक 27 पॉजिटिव मिल चुके हैं एवं दो की मृत्यु भी हुई है।


17 New patients reported positive-


3, 6 yr males and 7, 28 yr females from vashundhara vihar Borkheda


28, 57, 59 yr males from Mahaveer nagar


51yr male and 34 yr female from Shopping center


25 yr male from Prem nagar


34 yr male from chawani


45 yr male from Kethunipol


47 yr female from Nayapura


61 yr male from DCM


35 yr female from Tipta


44 yr male from Dadwada station


38 yr male from Sastri colony

Total 932

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page