कोटा: फरार इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- May 26, 2020
- 1 min read

10 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर कोटा, 26 मई। गुमानपुरा थाना पुलिस ने फायरिंग व जानलेवा हमले के फरार आरोपी 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में 24 सितंबर 2019 को मुलजिम मोहित उर्फ रजनीकांत द्वारा जमीनी विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर अर्जुन कुमार को जान से मारने की नियत से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। भीमगंज मंडी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। मुलजिम मोहित उर्फ रजनीकांत बाद वारदात फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि मोहित उर्फ रजनीकांत काफी शातिर बदमाश है उसके विरुद्ध 2 दर्जन से अधिक प्रकरण गंभीर धाराओं में दर्ज हैं तथा गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त मुलजिम द्वारा 6 अक्टूबर 2019 को मुलजिम को पकड़ने गए गुमानपुरा थाने के हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया व फरार हो गया। उन्होंने बताया कि एएसपी सिटी दिलीप सैनी के निर्देशन में डीएसपी संजय शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार, एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह, कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, व अभयराम को शामिल कर टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज मोहित उर्फ रजनीकांत पुत्र घनश्याम खटीक निवासी नगर निगम कॉलोनी छावनी गुमानपुरा को रामचंद्रपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।























































































Comments