Kota: रेत माफियाओं पर कार्यवाही, 30 ट्रॉली रेत जप्त
- Rajesh Jain
- May 27, 2020
- 2 min read

रेत माफियाओं पर कार्यवाही, 30 ट्रॉली रेत जप्त
कोटा, 27 मई। पुलिस व माइनिंग एवं वन विभाग की टीम ने आज चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य किनारे स्थित ग्राम देवली मचियान व रंगपुर में अवैध रेत बजरी खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 30 ट्रॉली रेत जप्त की है।
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि थाना रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे स्थित ग्राम देवली मचियान व रंगपुर गांव में चंबल नदी में अवैध रेत का खनन व परिवहन माफिया द्वारा किए जाने की शिकायत मिलने पर इसकी रोकथाम के लिए एएसपी सिटी दिलीप सैनी व डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी अभिषेक पारीक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण कर विगत दिनों में ग्राम देवली मचियांन ,ग्राम नोटाना थाना बोरखेड़ा में रेत के परिवहन में प्रयुक्त किए जाने वाले रास्तों को जेसीबी से खुदवा कर अवगत कराया गया था,कि क्षेत्र में चंबल नदी में रेत के खनन व परिवहन पर अंकुश लगे।
उन्होंने बताया कि 24 मई को ग्राम देवली मचियान में परिवहन के रास्ते अवरुद्ध कराने से पूर्व एक स्टाक् को खुर्द करने व रेत को परिवहन करने हेतु दो ट्रैक्टर स्टॉक् पर आए जो पुलिस निगरानी के कारण अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए। इस पर स्टाफ मालिक व ट्रेक्टर चालकों के विरुद्ध प्रकरण धारा 379 भादस व 4,21 एमएमडीआर एक्ट 1957 में प्रकरण दर्ज कर प्रारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि आज 27 मई को ग्राम देवली में रेत परिवहन के रास्ते को अवरुद्ध करने से पूर्व स्टाक की गई 30 ट्रॉली रेत को गठित पुलिस टीम द्वारा माइनिंग इंजीनियर कोटा कोटा की उपस्थिति में संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम देवली मचियांन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा मौक़े से उठवा कर किया गया। क्षेत्र में विगत दिनों में 5 रेत से भरी ट्रॉली को जप्त कर 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अवैध खनन व परिवहन करने में लिप्त माफिया आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दर्ज प्रकरणों में शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।























































































Comments