top of page

कोटा: ट्रक व टैंकरों से डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश


कोटा,8 जुलाई। अनंतपुरा थाना पुलिस ने खड़े ट्रक व टैंकरों से डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों व उसके एक फरार साथी ने ट्रक से पुलिस जाब्ते को कुचलने का प्रयास किया।

सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि 6 जुलाई 2020 को फरियादी नरेश निवासी यूनिवर्सल केमिकल फैक्ट्री ने तहरीरि रिपोर्ट अनंतपुरा थाने मे दी कि 5 जुलाई को हमारी फैक्ट्री के बाहर खड़े टैंकर के तेल के टैंक का ढक्कन तोड़कर टैंक में से करीब 290 लीटर डीजल अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। इससे पूर्व ही एक बार और 320 लीटर डीजल चोरी हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने चोरी होने का समय व मुखबिर की सूचना का विश्लेषण करते हुए रात में लगातार गश्त व फोर लाइन पुलिया के नीचे नाकाबंदी प्रारंभ की तथा फरियादी द्वारा बताए गए संदिग्ध ट्रक आरजे 20 0199 के जगपुरा से कोटा की तरफ आने की सूचना पर ट्रक को रोकना चाहा तो चालक ने ट्रक को रोक तो दिया परंतु केबिन से नीचे नहीं आ कर उसमें बैठे हुए तीन अन्य व्यक्तियों द्वारा चालक को पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने हेतु कहा तो चालक द्वारा पुलिस जाब्ते पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया, परंतु टीम ने अपने आप को बचाया तथा चालक ट्रक को झालावाड़ की तरफ पुनः भगा कर ले गया।

पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रक को रोका तो उक्त डीजल चोर गैंग में से 3 सदस्यों को पकड़ा तथा एक व्यक्ति रात का समय होने से जंगल में भागने में सफल हो गया। पूछताछ में पकडे गये आरोपी इमरान (25) पुत्र चांद मोहम्मद निवासी सोयत थाना सोयत जिला आगर मध्यप्रदेश। शाकिर उर्फ टिंकू (32) पुत्र इस्माइल निवासी यादतनगर गली नंबर 2, उज्जैन मध्यप्रदेश। अजहर उर्फ रज्जू (26) पुत्र रफीक निवासी नैनावत थाना मक्की,जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश बताया।

थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि ट्रक की तलाशी में 20 प्लास्टिक के खाली 40--40 लीटर के केन व एक डीजल से भरी 40 लीटर के केन, तीन टुकड़े पाइप के मिले। आरोपियों ने डीजल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है। ---'कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम--

थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में एएसआई नवल किशोर, रघुराज सिंह,हैड कांस्टेबल हरिओम,कांस्टेबल दिनेश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, हेमराज चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, भीमसिंह, मनोज कुमार की टीम ने इस डीजल चोरी गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page