कोटा: तीन तस्कर गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jul 26, 2020
- 1 min read

कोटा 26 जुलाई । महावीरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 300 ग्राम भांग बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में एएसआई हरवीर सिंह, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल दिनेश व कैलाश की टीम ने शनिवार रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रंगबाड़ी पुलिस चौकी के सामने से तीन युवकों की तलाशी में अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 300 ग्राम भांग बरामद की।

थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी ग्राम बघीरा नदबई,भरतपुर हाल 212 ग्राम जय अंबे नगर रंगबाड़ी महावीर नगर निवासी नरेंद्र सिंह (30) पुत्र रमेश चौधरी। रंगबाड़ी रामदेव मंदिर के पास महावीर नगर निवासी श्रवण लाल (28) पुत्र प्रभु लाल गुर्जर। थेगड़ा शिवसागर बोरखेड़ा निवासी रामप्रवेश (44) पुत्र नंदलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Comments