कोटा: 8 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ युवक पकड़ा
- Rajesh Jain
- Jun 2, 2020
- 1 min read

कोटा, 2 जून। उद्योगनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्यामसुंदर,सहायक उपनिरीक्षक खेमचंद, हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह,कॉस्टेबल अशोक कुमार व गगनदीप मालव की टीम ने कॉन्स्टेबल अशोक कुमार को मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर भामाशाह मंडी पुलिया प्रेमनगर पर नाकाबंदी प्रारंभ की। पुलिस टीम ने भामाशाह मंडी की तरफ से पैदल कंधे पर सफेद रंग का कट्टा लादे आते हुए एक युवक को रोका। पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक (30) पुत्र ब्रजमोहन निवासी ग्राम नरेडा थाना बारां सदर जिला बारां बताया। युवक के पास कट्टे की तलाशी में 8 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।























































































Comments