top of page

कोटा: हाईवे पर ट्रक चालको को लूटते थे, पांच आरोपी गिरफ्तार


ree

कोटा, 17 जून। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में हाईवे पर रात्रि के समय चाकू की नोक पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को बा पर्दा गिरफ्तार किया है।

शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 16 जून 2020 को फरियादी सांवरिया पुत्र प्रहलाद जाट निवासी भाणौली थाना घाड जिला टोंक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं आरजे 14 जीजी 7794 का चालक हूं । 15 जून को में बारां मंडी से ट्रक में सरसों की बोरियां भरकर बूंदी अदानी फैक्ट्री में ले जा रहा था। मेरे साथ चालक खुशीराम भी था। हमारे ट्रक को कोटा से खुशीराम चलाकर बूंदी के लिए जा रहे थे। मैं चालक सीट के पीछे बैठा था। रात को लगभग 1:35 एएम दिनांक 16 जून को हमारा ट्रक बूंदी रोड हर्बल पार्क के पास पहुंचा तो दो मोटरसाइकिल सवार युवक हमारे ट्रक का पीछा करते हुए गोरधनपुरा रोड देवनारायण मंदिर के पास पीछा आए और एक मोटरसाइकिल पलसर का रंग नीला था उसने मोटरसाइकिल मेरे ट्रक के आगे लगाकर रोकना चाहा तो चालक खुशीराम ने ट्रक को नहीं रोका तो दूसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर जो सलेटी रंग की थी उस पर बैठे युवक ने पत्थर मारकर ट्रक का कांच तोड़ दिया। कांच के टुकड़े हम पर गिरे। तब चालक ने ट्रक को रोका ,तभी उन युवकों ने ट्रक पर चढ़कर चालक खुशीराम को चाकू दिखाया और कहा कि तेरे पास जो रुपए हैं जल्दी दे दे नहीं तो चाकू मार देंगे। उन्होंने चालक खुशीराम की जेब में रखे 3500 रूपये लूट लिए और फरार हो गए।

हमने घटना की जानकारी बड़गांव नाका पुलिस चौकी पर जा कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में एसआई लक्ष्मण लाल, हैड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल जगदीश, कर्मवीर को शामिल कर टीम गठित की गई तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम ने गहन जांच-पड़ताल के पश्चात आरोपी शादाब(21) पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी हरिजन मोहल्ला कोटडी थाना गुमानपुरा,आदिल अली (20) पुत्र अब्दुल हकीम निवासी कोठरी गुमानपुरा, सोहेल खान (21) पुत्र नियाजउद्दीन निवासी कोटडी गुमानपुरा, मोहम्मद फिरोज उर्फ गोलू (20) पुत्र निजामुद्दीन उर्फ मद्दा निवासी कोटड़ी गुमानपुरा,अमान हुसैन (18) पुत्र जाहिद हुसैन निवासी कोटडी गुमानपुरा को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

++++++++++++

शराब पीने के पैसे नहीं देनेकार व में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

ree

कोटा, 17 जून। उद्योगनगर थाना पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट कर मोटरसाइकिल को आग के हवाले करने व कार में तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 24 मई 2020 को फरियादी चंद्र प्रकाश पुत्र रामकरण मेघवाल निवासी धाकड़खेड़ी ने एक लिखित रिपोर्ट उद्योगनगर थाने पर पेश की थी कि ललित मेघवाल आए दिन धमकी देकर शराब पीने के लिए मुझसे रुपए मांगता है। आज ललित मेघवाल मेरे मकान के सामने आया वह मुझसे गाली गलौज करने लगा है व मेरी मोटरसाइकिल जला दी। उसके बाद वह वहां से चला गया तथा कुछ समय पश्चात वह पांच--छह युवकों के साथ मेरे घर पर आया, जिनके हाथों में गेती के बंसे व तलवार थी जिन्होंने आते ही गाली गलौज की व मेरे घर सामने खड़ी हुई कार के शीशे तोड़ दिए और गेट पर तलवार मारी इत्यादि।

फरियादी के रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में एएसआई केसरिया सिंह,हैड कांस्टेबल दौलतराम को शामिल कर टीम गठित की तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने अथक प्रयास के पश्चात फरार आरोपी ललित (40) पुत्र बाबूलाल मेघवाल निवासी धाकड़ खेड़ी थाना उद्योगनगर कोटा शहर को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

++++++++++++

महिला सहित दो फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

कोटा, 17 जून। शहर पुलिस ने विषेश अभियान के तहत आज वर्षो से फरार एक महिला सहित दो स्थाई वारंटी ओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

--दस साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार--

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर फरार चल रहा है मफरुर स्थाई वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी जलालुद्दीन (32) पुत्र बिलाल खान निवासी गागरोन रोड मल्ल मोहल्ला को गिरफ्तार किया। टीम द्वारा काफी समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुए जून 2020 में अब तक 4 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

-- दो साल से फरार महिला स्थाई वारंटी गिरफ्तार--

बोरखेड़ा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में फरार चल रहे मशहूर भगोड़े स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान मैं कार्रवाई करते हुए आज पुलिस टीम ने 2 साल से फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page