शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
- Rajesh Jain
- Jun 28, 2020
- 1 min read

कोटा, 28 जून। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने देर रात को एमबीएस अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि गायत्री विहार निवासी 20 वर्षीय युवती बिजोलिया निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया निवासी भूपेंद्र सिंह के साथ उसकी शादी तय हुई थी। परिजनों की रजामंदी से 10 अक्टूबर 2019 को दोनों की सगाई कराई । जिसके बाद शादी की तारीख तय करने के लिए परिजन 27 मई 2020 को कोटा पहुंचे तो दोनों के माता पिता अलग कमरे में बैठे थे और भूपेंद्र सिंह उसे बात करने के बहाने से दूसरे कमरे में ले गया। जहां आरोपी भूपेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
इसकी जानकारी लगते ही लड़की ने पूरी घटना के बारे में परिवार को बताया। पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी। थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया। दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
Commenti