होटल में जुआं खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, 2.71 लाख रुपये बरामद
- Rajesh Jain
- Jun 28, 2020
- 1 min read

कोटा, 28 जून। विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक होटल पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.71लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 27 जून को रात थाना प्रभारी अमर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस दल ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिग चिल होटल पर छापा मारा। पुलिस दल ने होटल के अंदर कमरे की तलाशी ली तो वहां ताश पत्ते पर जुआ खेलते हुए 6 लोग मिले। उनके पास से 2 लाख 71हजार रुपये व ताश पत्ते बरामद किए।
थाना प्रभारी अमर सिंह राठौड ने बताया कि आरोपी कुंजबिहारी पुत्र भंवरलाल केवट निवासी निहार नगर थाना महावीर नगर, जाकिर खां उर्फ राजू पुत्र बहादुर खां निवासी संतोषी माता मंदिर के पास थाना विज्ञाननगर, हरि ओम पुत्र किशन धाकड़ निवासी रंगबाड़ी थाना महावीरनगर, रमेश चंद पुत्र जगन्नाथ धाकड़ निवासी विनोबा भावे नगर थाना अनंतपुरा, रोहित पुत्र बनवारी लश्करी निवासी 336 ए श्रीनाथ पुरम थाना आरकेपुरम, भगवती प्रसाद पुत्र देवीलाल धाकड़ निवासी 2/425 स्वामी विवेकानंदनगर थाना आरकेपुरम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Comments