कोटा: हनीट्रैप गैंग के आरोपियों को जेल भेजा
- Rajesh Jain
- Jul 2, 2020
- 1 min read

कोटा,2 जुलाई। न्यायालय ने हनीट्रैप गैंग के सदस्यगण दो महिला सहित तीन आरोपियों को 16 जुलाई तक जेल भेज दिया है। भीमगंजमंडी थाने में फरियादी बिजली विभाग के लाइनमैन सीताराम ने 20 जून 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बलात्कार का आरोप लगाते हुए एक वकील के माध्यम से एक महिला ने 1.40 लाख रुपये प्राप्त किए तथा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया तथा अनुसंधान के पश्चात थाना प्रभारी हर्षराज सिंह खरेड़ा के नेतृत्व में पुलिस दल ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश कर 30 जून को आरोपी मुमताज उर्फ जीनत सचिन (36) पत्नी फिरोज खान निवासी खड्डा बस्ती प्रताप कॉलोनी थाना रेलवे कॉलोनी। अनीता राठौर (33) पत्नी रमेश राठौर निवासी 565 हनुमान बस्ती थाना दादाबाड़ी। निसार अहमद (28) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हाल मिल वाले बाबा के पास प्रताप कॉलोनी थाना रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि समाप्त पर आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।























































































Comments