थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
- Rajesh Jain
- Jun 11, 2020
- 1 min read

कोटा 11 जून। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू-
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना भीमगंजमण्डी में स्थित गली नम्बर-3, रंगपुर रोड, डडवाडा, कोटा जंक्शन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 25 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां लगाया कर्फ्यू-
थाना भीमगंजमण्डी में गली नम्बर-3, रंगपुर रोड, डडवाडा, कोटा जंक्शन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मनमोहन गली नम्बर-3 निवासी रंगपुर रोड से तारे भवन रोड नम्बर 3, विजित महावर के मकान तक, अतुल मेहरा के मकान के कोने तक गली नम्बर 3, मनीष वालिया के मकान का कोना रंगपुर रोड नम्बर 2 तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर 25 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।
गुरुवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए
कोटा 11 जून। जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 3 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 538 हो गये हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि गुरुवार को आए पॉजिटिव में 58 वर्षीय पुरुष निवासी रेलवे कॉलोनी, 69 वर्षीय पुरुष निवासी छावनी और 29 वर्षीय महिला निवासी रंगबाड़ी शामिल हैं।
---00---























































































Comments