शहर के कई क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
- Rajesh Jain
- Jun 27, 2020
- 1 min read

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 27 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना कोतवाली में स्थित सम्पूर्ण परकोटे के अन्दर वाले क्षेत्र बजाज खाना क्षेत्र में स्थित शनि मंदिर को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर सम्पूर्ण बजाजखाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र की एक किलोमीटर की परिधि में बजाजखाना क्षेत्र शनि मंदिर के आस-पास व तेली पाडा की गलियों में क्षेत्र- घंटाघर चौकी से शनि मंदिर के पीछे की गली तक, शनि मंदिर से कय्यूम भाई के मकान के पास वाली गली तक, घंटाघर चौकी से जनता कंगन शॉप तक, रघु पान वाले की दुकान से नीलकमल चतुर्वेदी के मकान वाली गली तक एवं नीलकमल चतुर्वेदी के मकान से निशिकान्त चतुर्वेदी के मकान के पास वाली गली, घंटाघर चौकी से बजाजखाना मार्केट तक के क्षेत्र से 26 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना दादाबाडी में स्थित मकान नं. ए-9 वक्फ नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- गरीब नवाज रेस्टोरेन्ट, इरसाद का मकान, निसार के मकान की गली, शम्स मीट तक के क्षेत्र से 27 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
Comments