शहर के कुछ चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
- Rajesh Jain
- Jul 2, 2020
- 2 min read

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 2 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना जवाहर नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना जवाहर नगर में स्थित मकान नं. नर्सरी ब्लॉक सी 14/1 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- बी.के. मित्तल एडवोकेट के मकान से देवांशी अस्पताल के कोने तक आधा रोड के क्षेत्र से 1 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना कुन्हाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना कुन्हाडी में स्थित गिरधरपुरा ठाकुर जी के मंदिर के पास कुन्हाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- भैरूलाल के मकान से गणेश राम के मकान तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौक में धनराज के मकान तक और कंवरलाल के मकान तक के क्षेत्र से 1 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना अनन्तपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना अनन्तपुरा में स्थित न्यू चौथमाता मंदिर के पास बरडा बस्ती के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- रामप्रसाद लोधा के मकान से कुंज बिहारी नागर के मकान तक न्यू चौथमाता मन्दिर के पास बरडा बस्ती तक के क्षेत्र से 1 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना विज्ञान नगर में स्थित म.न. 2-क-22 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान न. 2-क-21 व मकान न. 2-क-22 विज्ञान नगर व इसकी परिधि में आने वाले क्षेत्र से 2 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।























































































Comments