top of page

शहर में कहां-कहां लगा कर्फ्यू एवं हटाया, जानिए !


ree

थाना कुन्हाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

कोटा 18 जून। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना कुन्हाड़ी में स्थित गिरधरपुरा, ठाकुर जी के मंदिर के पास, कुन्हाड़ी को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी करता हूं।

यहां लगाया कर्फ्यू-

थाना कुन्हाड़ी में स्थित गिरधरपुरा, ठाकुर जी के मंदिर के पास, के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के भैरूलाल के मकान से गणेश राम के मकान तक, भैरूलाल के मकान से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौक में धनराज के मकान तक, भैरूलाल के मकान से कंवरलाल के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

गुमानपुरा थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई-

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर गुमानपुरा थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि को 30 जून प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया है। यह आदेश सब्जीमण्डी, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र पर लागू होंगे।


विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 18 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से गुरूवार 18 जून से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न. 1-फ-19 दादाबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- शिवपार्क मं.न. 1-प-26 शुक्ला का मकान , मं.न. 2-भ-40 दादाबाडी की गली, महिला गृह उद्योग की गली एवं मं.न. 1-ब-1 महेन्द्र कुमार मंगल के मकान की गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा के तीन क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना गुमानपुरा में स्थित मोतिया बाई की गली छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- लियाकत भाई के मकान से मोहम्मद रफीक के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित जैन मंदिर के सामने छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-निरंजन गुप्ता के मकान से केलास पालीवाल का मकान जैन मंदिर के सामनें के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित एक मिनार की मस्जिद के सामने की गली, रामचन्द्रपुरा, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- दिलसेर के मकान से आशीफ के मकान तक के क्षेत्र में 7 मकानो में लगभग 50 की जनसंख्या निवासरत है, तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना कोतवाली क्षेत्र के बजाजखाना क्षेत्र जिसका डी-एरिया रामसिंह चाय वाले की दुकान, चूडी वालों की गली के मुहाने से लेकर बजाजखाना मुख्य बाजार होते हुए आशीर्वाद टैक्सटाईल नीलगरों की गली तक का क्षेत्र, नीलगरों की गली से लेकर तेलियों की चौकडी होते हुए शाहिद जलेबी वाले के मकान तक, शाहिद के मकान से लेकर सुल्तान आयरन तक, सुल्तान आयरन से भिसाईजियों की मस्जिद के पास से होते हुए रामसिंह चाय वाले की दुकान के दक्षिण दिशा का क्षेत्र जिसमें नारायण पान वालों की गली जिनगरों की गली का सम्पूर्ण रिहायसी क्षेत्र आता है, से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना कैथूनीपोल के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना कैथूनीपोल क्षेत्र में स्थित 27/17 बिट्ठल नाथ जी का मंदिर, रेतवाली बरनापाडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के जीन्नातों की मस्जिद से काटाघर को जाने वाला रास्ता, अमरलाल नन्दलाल किराना की दुकान से नीलकण्ठ को जाने वाला रास्ता, श्रृंगी फ्लोर मील की गली से टिप्टा जाने वाला रास्ता, वन्दना पब्लिक स्कूल की गली बरनापाडा रेतवाली, पुष्पेन्द्र ज्वैर्ल्स की गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना विज्ञान नगर क्षेत्र में स्थित 6-आई-40 विस्तार योजना विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के राकेश माखीजा के मकान नं 6-आई-41 विस्तार योजाना से अब्दुल कलाम के मकान न. 6-आई-8 विस्तार योजना विज्ञान नगर तक व इससे पूर्व में सामने के मुख्य रोड, इमाम चौक व इसकी परिधि मे आने वाली डकनिया रोड, अब्दुल कलाम के मकान न. 6-आई-8 से शहजाद भाई के म.न. 6-आई-1 विस्तार योजना विज्ञान नगर तक, शहजाद भाई के म.न. 6-आई-1 विस्तार योजना विज्ञान नगर से सलाम का मकान नं 6 आई-48 विस्तार योजना विज्ञान नगर तक व इसके सामने की मुख्य रोड तथा मकान नं 6-आई-41 विस्तार योजाना से मं.न. 6-आई-48 विस्तार योजना विज्ञान नगर के उत्तर में स्थित सैफ्टी टेंक के पास लगता हुआ क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना अनन्तपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना अनन्तपुरा क्षेत्र में स्थित मं.न. एफ-92, मं.न. जी-68, मं.न. जी-40 सुभाष नगर, बॉम्बे योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के सुभाष नगर बॉम्बे योजना स्थित मकान नं. जी-75 से जी-101 तक की पूरी गली, सुभाष नगर बॉम्बे योजना स्थित मकान नं. जी-35 से जी-43 तक की पूरी गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।

#############


बोर्ड परीक्षा के लिए आवागमन की स्वीकृति प्रदान की

कोटा 18 जून। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा स्थगित परीक्षा 18 जून से 30 जून के मध्य आयोजित कराए जाने के क्रम में जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने जिले के समस्त कन्टेन्मेंट जोन में निवास करने वाल परीक्षार्थियों, अभिभावकों और स्टॉफ को परीक्षा केन्द्र पर उनके प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र के आधार पर परीक्षा समय में परीक्षा दिवस पर आवागमन की स्वीकृति प्रदान की है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page