कोटा में कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू, कई इलाकों से हटाया
- Rajesh Jain
- Jul 10, 2020
- 2 min read

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 10 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना कैथूनीपोल के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना कैथूनीपोल में स्थित जोगीपाडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- ऋषभ सोनी के मकान से चतुर्वेदी सदन के बीच का रास्ता, मां गंगादेवी भवन से राजकुमार सोनी के मकान के सामने की गली और न्यू फेशन लेडीज टेलर के सामने की गली तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 23 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना बोरखेड़ा के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना बोरखेडा में स्थित विद्या नमकीन की गली, नयागांव पुलिस लाईन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मोईनुद्दीन के मकान से फजलू रहमान के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 23 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
----00----
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 10 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना गुमानपुरा के दो चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना गुमानपुरा में स्थित मं.न. 190 पवन दूध डेयरी के सामने बल्लभबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- सीताराम करण का मकान नं. 208 से श्याम सुन्दर नामा का मकान 109 बल्लभबाडी तक के क्षेत्र से 9 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित कोलियों के मंदिर के पीछे छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- भगवान सिंह हाडा के मकान से महेन्द्र सिंह के मकान तक के क्षेत्र से 9 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना दादाबाडी में स्थित मकान नं. 6-पी-43 महावीर नगर विस्तार योजना को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 6-एन-14 मित्तल भवन, मकान नं. 6-एन-1 नेमी चन्द शर्मा का मकान व मकान नं. 1/289 बी.के. पाण्डेय का मकान एवं म.न. 1/287 रामेश्वर गौतम के मकान तक के क्षेत्र से 9 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित मस्जिद के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- रजिया के मकान से मस्जिद के दाहिने कोने व पिन्टू भाई के मकान तक व गौरव कथूरिया व मकसूद भाई के मकान तक के क्षेत्र से 9 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना उद्योग नगर में स्थित शम्भू किराना स्टोर की गली पुराना रायपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- हुकम चन्द के मकान से दक्षिण दिशा में शम्भू किराना स्टोर तक, उत्तर दिशा में सेठ रामगोपाल के मकान तक, पश्चिम दिशा में सूरजमल लखेरा के मकान तक और पूर्व दिशा में बिशनालाल के मकान तक के क्षेत्र से 9 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।























































































Comments