कोटा के कई इलाकों से कर्फ्यू हटाया, कुछ स्थानों पर लागू
- Rajesh Jain
- Jul 12, 2020
- 2 min read

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 12 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना जवाहर नगर के दो चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. बी-70 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मं.न. बी-61 तलवण्डी से मं.न. बी-66 तलवण्डी तथा मं.न. बी-68 तलवण्डी से मं.न. बी-73 तलवण्डी के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. डी-20 न्यू जवाहर नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मं.न. डी-16 न्यू जवाहर नगर से मं.न. डी-26 न्यू जवाहर नगर तथा मं.न. डी-27 न्यू जवाहर नगर से मं.न. डी-37 न्यू जवाहर नगर तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-ई-8 छत्रपुरा तालाब के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 3-ई-2 से 3-ई-23 तक व 3-ई-56, 3-ई-57 तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना गुमानपुरा में स्थित सेवन वण्डर रोड बल्लभबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- निजामुद्दीन बोहरा का मकान सेवन वण्डर रोड से सत्यनारायण माली के मकान तक व सेवन वण्डर रोड व पास की गली तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित तिलक कॉलोनी खेडली फाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- हिमांशु के मकान से दाहिनी तरफ मोहन जी गोचर के मकान तक एवं हिमांशु के मकान से बाबूलाल गालव के मकान तक व पशु चिकित्सालय के दाहिने कॉर्नर तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 12 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना विज्ञान नगर में स्थित मकान न. जे-21 छत्रपुरा कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. जे-17 से मकान नं जे-23 छत्रपुरा कॉलोनी तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 25 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
コメント