कोटा के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया, कुछ क्षेत्रों से हटाया
- Rajesh Jain
- Jul 19, 2020
- 5 min read

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 19 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जुलाई तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
इन क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू
थाना कैथूनीपोल के तीन क्षेत्रों में
-नावडी पाडा टिपटा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- जैनब बोहरा के मकान ईनायत का मकान तक के क्षेत्र में।
-राधाविलास पाटनपोल के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-रेशम साईकिल की दुकान से जैन रेडियो की बीच का रास्ता और साबीर भाई के मकान के कोने से गोविंद राम के मकान के बीच का रास्ता तक के क्षेत्र में।
-साक्षी किराना स्टोर के पास रेतवाली के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-सोनी मेचिंग सेन्टर से साक्षी किराना स्टोर के बीच का रास्ता, हर्ष वर्धन गौतम के मकान से व्यास जी की हवेली के पीछे के हिस्से का रास्ता और नारसिंह माता जी के मंदिर के कोने से व्यास जी की हवेली के पीछे के हिस्से का रास्ता तक के क्षेत्र में।
थाना किशोरपुरा में एक क्षेत्र में
-19ए सिंधी कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 19 सिन्धी कॉलोनी और मकान नं. 18ए सिन्धी कॉलोनी तक के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना उद्योग नगर के दो क्षेत्रों में
-केरियर टाउनशिप मकान नं. 16 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- भावनदास मकान से उत्तर दिशा में राजेश उपाध्याय के मकान तक और दक्षिण दिशा में सुनीता भाटी के मकान तक के क्षेत्र में।
-ई-ब्लॉक मं.न. 846 अफोर्टेबल योजना कन्सुआ के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-श्याम बिहारी के मकान से पूर्व दिशा में ई ब्लॉक म.नं. 864 तक और पश्चिम दिशा में ई ब्लॉक म.न. 832 तक के क्षेत्र में।
थाना दादाबाड़ी के एक क्षेत्र में
-मं.न. 311 दादाबाडी विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- सिल्वर विंग रेजीडेन्सी तक के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना गुमानपुरा में एक क्षेत्र में
-शिव आश्रम के सामने रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-धन्ना लाल के मकान से गिर्राज सैन के मकान तक शिव आश्रम रामचन्द्रपुरा छावनी तक के क्षेत्र में।
थाना बोरखेड़ा के दो क्षेत्रों में
-क्वार्टर नं. 107 ब्लॉक-ए रिजर्व पुलिस लाईन कोटा ग्रामीण के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- ग्रामीण पुलिस लाईन क्षेत्र में।
-मकान नं. 149 जयहिन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- जयहिन्द नगर प्रथम से मं.न. 138 जगदीश प्रजापति के मकान से चेन सिंह हाडा के मकान तक के क्षेत्र में।
थाना आर.के.पुरम के दो क्षेत्रों में
-मं.न. 1561-ए आरके पुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 1556-ए आर.के.पुरम से म.न. 1568-ए आर.के. पुरम तक के क्षेत्र में।
-मं.न.126-ए आर.के.पुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-मकान नं.132-ए आरके पुरम से श्री काला बादल सामुदायिक भवन के दाहिने पीछे के कोने तक के क्षेत्र में।
थाना विज्ञान नगर में एक क्षेत्र में
-2एफ-9 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 2-फ-10 से 2-फ-8 तक व मकान नं. 2-प-16 से मकान नं. 2-प-14 तक के क्षेत्र में।
----00----
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 19 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना महावीर नगर के पांच चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
-मं.न.-1 एम-47 महावीर नगर विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 1-एम-40 से 1-एम-51 महावीर नगर विस्तार योजना तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
-मं.न. 126 बी सेक्टर-4 केशवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- सत्यप्रकाश के मकान से हेमाबाई के मकान केशवपुरा सेक्टर-4 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
-ए-273 केशवपुरा सेक्टर-4 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. ए-269 से ए-274 केशवपुरा सेक्टर 4 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
-मकान नं. 1-के-53 महावीर नगर विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 1-के-47 से 1-के- 60 महावीर नगर विस्तार योजना तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
-मं.न. 163 वीरसावरकर नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 161 से 165 वीरसावरकर नगर तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
थाना कुन्हाड़ी में एक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया
-एच-28 सुभाष नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- दीपक सिंह के मकान से जसवीर के मकान तक और राकेश के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
थाना रेल्वे कॉलोनी के दो चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
-श्रीनाथ एनक्लेव सोगरिया के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- डॉ. मुरली मीणा के मकान से विजय कुमार महावर के मकान तक और आनन्द बाबू के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
-गली नं.-6 पूनम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- गली नं.-6 राज मोबाईल जनरल स्टोर के मकान से विलियम जोशफ के मकान तक और गली नं.-7 उमेश के मकान से चौधरी किराना स्टोर तरूण के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
थाना आर.के.पुरम में एक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया
-मकान नं. 824-ए, आरके पुरम को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- कांति बाई के मकान से मकान नं. 831 ए आरके पुरम तक, मकान न. 869 ए आर के पुरम से डीडीपीएस स्कूल के दाये मुख्य कोने के पास पुलिया तक और डीडीपीएस स्कूल के दायें मुख्य कोने से मकान न. 787-ए आरके पुरम तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
थाना नयापुरा में एक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया
-पुराने स्टैण्ड के पास नयापुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- देवनारायण डेयरी से लेकर हीरालाल बैरवा का मकान बस स्टैण्ड के पीछे तक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
थाना जवाहर नगर में एक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया
-मं.न. 1-बी-17-ए एसएफएस तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मं.न. 1-बी-17 एसएफएस तलवण्डी से मं.न. 1-सी-1 एसएफएस तलवण्डी तक और मं.न. 1-बी-18 एसएफएस तलवण्डी से मं.न. 1- सी-36 एसएफएस तलवण्डी तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
थाना बोरखेड़ा में एक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया
-मं.न. 7 लक्ष्मीनगर जीओ टावर वाली गली अमृत नगर विस्तार के पास बोरखेडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्रः- टावर वाली गली लक्ष्मीनगर अमृत नगर विस्तार के पास तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया है।
---00---
Comments