कोटा के किन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा, जानिए !
- Rajesh Jain
- Jul 21, 2020
- 1 min read

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 21 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 जुलाई तक कर्फ्यू लागू
थाना दादाबाड़ी में स्थित आरएसी ग्राउण्ड क्वार्टर नं. ए-16 हाल एचसी 128 आरएसी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न. 2-एल-2 आरएसी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित बी-17 बालाजी टाउन प्रथम बालीता कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित एफ-17 ज्योतिबा फूले आवास योजना नान्ता कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित महादेव मंदिर के पास, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना आर.के.पुरम में स्थित 12/301 स्वामी विवेकानन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.16,17 गुलाब बाग बजरंग नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।























































































Comments