top of page

कोटा में कर्फ्यू कहां लगा, कहां से हटा, जानिए !


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू


कोटा 23 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया

थाना अनन्तपुरा में स्थित मं.न. 42 सुभाष विहार अनन्तपुरा और मं.न. ए-54 सुभाष नगर अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।

थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 2-एफ-1 संजय नगर-बी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित कृष्णा दूध डेयरी के सामने, छावनी सब्जीमण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित मकान नं. 149 काका कॉम्प्लेक्स के पीछे बल्लभबाड़ी, गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।

---00---

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 23 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू

थाना विज्ञान नगर में स्थित ई-30 रोड न.2 इण्डस्ट्रीज एरिया के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- प्लाट न. ई-30 के भीतर बने मकान व उसके नजदीक के मकान व इसकी परिधि में संचालित औद्योगिक गतिविधि तक के क्षेत्र से 22 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।

थाना रेल्वे कॉलोनी के दो चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित ठाकुर जी के मंदिर के पास कालातालाब के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- जितेन्द्र के मकान से रामदयाल सुमन के मकान तक गली का एरिया और किशनलाल नागर के मकान तक के क्षेत्र से 22 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।

थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित मानसिंह फर्म गली नं.01 सोगरिया के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मानसिंह फर्म से देवी सिंह के मकान तक और रामस्वरुप के मकान तक के क्षेत्र से 22 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page