top of page

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया


कोटा 22 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना भीमगंजमण्डी में तेलघर नेहरु नगर, भीमगंजमण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- भगवान के मकान से हासमी मंजिल तक, भगवान के मकान से आर.के.ब्यूटी पार्लर तक एवं भगवान के मकान से तेलघर छोटी मस्जिद के कोने तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा के 6 चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना गुमानपुरा में स्थित बी-52 बंगाली कॉलोनी छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- रामचन्द्र की दुकान नम्बर 71 से बालाजी फ्लैक्स प्रिन्टिंग तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित मोती महाराज मंदिर के सामने वाली गली, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- रामकरण के मकान से लक्ष्मीनारायण शर्मा के मकान तक मोती महाराज मंदिर के सामने वाली गली तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित शिव चौक, सब्जीमण्डी, कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मोहम्मद खलील के मकान से महेश यादव के मकान तक शिव मंदिर के सामने सब्जी मण्डी रोड, कोटड़ी तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित तिलक स्कूल के पीछे, कम्प्यूटर वाली गली, सब्जी मण्डी छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- बजरंग लाल कुमावत के मकान से, विशम्बर नाथ सोनी का मकान झिरी वाली गली सब्जी मण्डी छावनी तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित कोलियों के मंदिर के पीछे, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- महेन्द्र सिंह के मकान से मोतीलाल कोली के मकान के क्षेत्र तथा जाकिर के मकान की गली तक (नमाना हाउस से पटपडा हाउस की गली कोटड़ी गोरधनपुरा) तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा में स्थित नमाना हाउस के पास गोरधनपुरा कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- नमाना हाउस से नन्द किशोर वैष्णव के मकान तक (नमाना हाउस से पटपडा हाउस की गली कोटडी गोरधनपुरा) तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना विज्ञान नगर में स्थित 1-एल-29 संजय नगर के मकान के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते उसके चारों के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबेलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 22 जून से प्रत्याहरित किया गया है।


थाना उद्योग नगर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

कोटा 22 जून। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना उद्योग नगर में स्थित शम्भू किराना स्टोर की गली, पुराना रायपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां लगा कर्फ्यू

थाना उद्योग नगर में शम्भू किराना स्टोर की गली, पुराना रायपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- हुकम चन्द के मकान से दक्षिण दिशा में शम्भू किराना स्टोर तक, उत्तर दिशा में सेठ रामगोपाल के मकान तक, पश्चिम दिशा में सूरजमल लखेरा के मकान तक और पूर्व दिशा में बिशनालाल के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर 30 जून तक कर्फ्यू लगाया गया है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page