कोटा के अनेक इलाकों में कर्फ्यू लागू, कुछ स्थानों से हटाया
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 6 min read

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 24 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया
थाना कुन्हाड़ी में स्थित ए-25 रिद्धि-सिद्धि नगर, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 3-च-40 छत्रपुरा मेन रोड, विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 1-सी-28 संजय गांधी नगर-बी, विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना किशोरपुरा में स्थित तृतीय फ्लोर फ्लैट नं. 305 अन्नपूर्णा अपार्टमेंट, शक्ति नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित मं.न. 7 श्री विहार पूनम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. 53 पत्रकार कॉलोनी, महावीर नगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित मं.न. 788 गली न.-1 डडवाड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित विकास कॉलोनी गली नं. 3 माचिस फैक्ट्री भीमगंजमण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न. 25 केशर बाग, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित सामन्त कम्प्यूटर की गली, तिलक स्कूल के पास, रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित पुलिस चौकी कोटड़ी के पीछे, गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
यहां 30 जुलाई तक बढ़ाया कर्फ्यू
थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न. 45 अटवाल नगर, श्रीराम कार वाशिंग वाली गली, थाना कुन्हाड़ी में मं.न.8 श्री कमला उद्यान कुन्हाड़ी और थाना कैथूनीपोल में जोगीपाड़ा को केन्द्र बिन्दु मानते हुए इसके चारों ओर के क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि को 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
---00---
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 24 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना बोरखेड़ा के चिन्हित क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू
थाना बोरखेड़ा में स्थित विद्या नमकीन की गली, नयागांव, पुलिस लाइन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मोईनुद्दीन के मकान से फजलू रहमान के मकान तक के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 24 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया
थाना कुन्हाड़ी में स्थित ए-25 रिद्धि-सिद्धि नगर, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 3-च-40 छत्रपुरा मेन रोड, विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 1-सी-28 संजय गांधी नगर-बी, विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना किशोरपुरा में स्थित तृतीय फ्लोर फ्लैट नं. 305 अन्नपूर्णा अपार्टमेंट, शक्ति नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित मं.न. 7 श्री विहार पूनम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. 53 पत्रकार कॉलोनी, महावीर नगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित मं.न. 788 गली न.-1 डडवाड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित विकास कॉलोनी गली नं. 3 माचिस फैक्ट्री भीमगंजमण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न. 25 केशर बाग, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित सामन्त कम्प्यूटर की गली, तिलक स्कूल के पास, रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित पुलिस चौकी कोटड़ी के पीछे, गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
यहां 30 जुलाई तक बढ़ाया कर्फ्यू
थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न. 45 अटवाल नगर, श्रीराम कार वाशिंग वाली गली, थाना कुन्हाड़ी में मं.न.8 श्री कमला उद्यान कुन्हाड़ी और थाना कैथूनीपोल में जोगीपाड़ा को केन्द्र बिन्दु मानते हुए इसके चारों ओर के क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि को 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
---00---
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 24 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना बोरखेड़ा के चिन्हित क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू
थाना बोरखेड़ा में स्थित विद्या नमकीन की गली, नयागांव, पुलिस लाइन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मोईनुद्दीन के मकान से फजलू रहमान के मकान तक के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना अनन्तपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना अनन्तपुरा में स्थित कोलीपाड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- युसुफ भाई के लेट मशीन से लेकर बाबूलाल कोली के मकान तक पूरी गली तक के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना महावीर नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 113, केशवपुरा सेक्टर-7 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 106 से 118 केशवपुरा सेक्टर-7 तक के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर के तीन चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना उद्योग नगर में स्थित प्रियदर्शनी स्कूल के सामने गोविंद नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर में स्थित राजपूत कॉलोनी, प्रेमनगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर में स्थित गली नं.-3, गोविंद नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना अनन्तपुरा में स्थित कोलीपाड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- युसुफ भाई के लेट मशीन से लेकर बाबूलाल कोली के मकान तक पूरी गली तक के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना महावीर नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 113, केशवपुरा सेक्टर-7 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 106 से 118 केशवपुरा सेक्टर-7 तक के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर के तीन चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना उद्योग नगर में स्थित प्रियदर्शनी स्कूल के सामने गोविंद नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर में स्थित राजपूत कॉलोनी, प्रेमनगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना उद्योग नगर में स्थित गली नं.-3, गोविंद नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से 23 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
Comments