top of page

कोटा के कई इलाकों में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोटा 26 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया

थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित राजीव नगर, गणेश पुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कोतवाली में स्थित भैरू जी के मंदिर के सामने, दानमल जी का नोहरा, मेहरा पाड़ा, बजाजखाना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना उद्योग नगर में स्थित सरकारी स्कूल के पीछे, प्रेमनगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. 3-ए-14 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 7-सी-73 विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित कोटड़ी गोरधनपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित मकान नं. 202 कैलाशपुरी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 112 ए संजय गांधी नगर-ए के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 2-ए-13 संजय गांधी नगर-बी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना उद्योग नगर में स्थित हिमान्शु किराना स्टोर के सामने वाली गली, सूरसागर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित मकान नं. 106 बल्लभबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित नहर के पास रामचन्द्रपुरा, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित कुम्हारों का मोहल्ला, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित सेवन वण्डर के सामने पुरानी दूध डेयरी की गली बल्लभबाड़ी, गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 88-ए संजय गांधी नगर-ए के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना किशोरपुरा में स्थित शिव चौक, साजीदेहड़ा, किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना किशोरपुरा में स्थित राजीव गांधी पाठशाला के पीछे, साजीदेहड़ा किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित अम्बेडकर कॉलोनी, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना किशोरपुरा में स्थित 37 सिंधी कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न.64 केनाल रोड, नन्द विहार बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 3-झ-35 गांधी गृह विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न. 59 बी मदीना मस्जिद के पास वक्फ नगर दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न. 171 आदित्य नगर बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित सब्जी मण्डी की गली, मन्ना कॉलोनी, सरकारी डिस्पेंसरी के पीछे, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना भीमगंजमण्डी में स्थित लाल कोठी के पीछे, कर्नल साहब के मकान के पास, तेलघर नेहरु नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना दादाबाड़ी में स्थित हजीरा बस्ती, डिस्पेंसरी के पास, शिवपुरा दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

Commentaires


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page