कोटा के कई इलाकों में 30 जुलाई तक कर्फ्यू लागू
- Rajesh Jain
- Jul 28, 2020
- 2 min read

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 28 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया
थाना विज्ञान नगर में स्थित 1-भ-37 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना नयापुरा में स्थित सम्राट होटल की गली, नयापुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित मं.न.-1, अम्बेडकर नगर, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना महावीर नगर में स्थित म.नं.-193 रंग विहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित मं.न. 200 लक्ष्मण विहार प्रथम, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित सरकारी गर्ल्स स्कूल के सामने, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कोतवाली में स्थित अग्रसेन बाजार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित कृष्णा विहार, भदाना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित भैरुजी के मंदिर के पास, सकतपुरा, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना दादाबाड़ी में स्थित हनुमान बस्ती, अमर निवास के सामने वाली गली के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना दादाबाड़ी में स्थित बालाकुण्ड, उमा औषधि क्लिनिक के सामने, दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कोतवाली में स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित खटीकों के मंदिर के सामने, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना नयापुरा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास, कालपुरिया, नयापुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना गुमानपुरा में स्थित सुमन आटा चक्की के पास, संगम होटल की गली, गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
---00---
महावीर नगर थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 28 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर महावीर नगर थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
यहां से हटाया कर्फ्यू
थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 5-ई-8 महावीर नगर-तृतीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 5-ई-1 से मकान नं. 5-ई-13 महावीर नगर-तृतीय तक के क्षेत्र से 27 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
Commentaires