top of page

कोटा के कई इलाकों में 12 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया, कुछ स्थानों से हटाया


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोटा 30 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।


यहां 12 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

#थाना आर.के.पुरम में स्थित 1538- उ आर.के.पुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। थाना आर.के.पुरम में स्थित 188 वी.एच.ई. विवेकानन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना मकबरा में स्थित मकबरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना बोरखेड़ा में स्थित क्वार्टर नं. के-226, ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-ई-19 छत्रपुरा तालाब, विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना अनन्तपुरा में स्थित मं.न. 879 विनोबा भावे नगर, अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित मकान नं.-77 अभिषेक एनक्लेव, पूनम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना कोतवाली में स्थित शीतला माता मंदिर के पास, कर्बला लाडपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 4-एल-11 महावीर नगर-तृतीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.न. 2-बी-28 संजय नगर-बी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना किशोरपुरा में स्थित एफ-60, आरपीएस कॉलोनी, किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

---00---

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 30 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

यहां से 29 जुलाई से हटाया कर्फ्यू

#थाना कुन्हाड़ी में स्थित रामदेव मंदिर के पास काली बस्ती, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। थाना कुन्हाड़ी में स्थित 167 लक्ष्मण विहार द्वितीय कॉलोनी, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित गोरी आश्रम के पास बापू नगर, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से। थाना कुन्हाड़ी में स्थित उर्मिला स्कूल के पास बालिता रोड, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। थाना कुन्हाड़ी में स्थित मं.न.-15 पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। थाना कुन्हाड़ी में स्थित श्मशान रोड कंकरेश्वर महादेव मंदिर के पास, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

#थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न.-573 बसन्त बिहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

#थाना किशोरपुरा में स्थित 38 अशोका कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

#थाना अनन्तपुरा में स्थित मकान नं. 1018 विनोबा भावे नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

#थाना महावीर नगर में स्थित सन्तोषी नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से। थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 1-सी-2, रंगबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page