top of page

कोटा के कई क्षेत्रों में 13 अगस्त तक कर्फ्यू लागू, कुछ स्थानों से हटाया



विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोटा 31 जुलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 13 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

थाना कैथूनीपोल में स्थित बोहरा बगीची टिप्टा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कोतवाली में स्थित गुलाबबाड़ी, रामपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न. 1/232 गणेश तालाब, मं.न.-28 अग्रसेन नगर टीटी हॉस्पिटल के सामने वाली गली बालाकुण्ड और मं.न. 176 दादाबाड़ी विस्तार योजना चम्बल डेयरी के सामने के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न. 86-ए अटवाल नगर, 6 भैरू मंदिर नम्रता आवास बजरंग नगर, मं.न. 13-बी, रजत विहार, मं.न. 68 बृज विहार, मं.न. 2 अमृत नगर और हनुवतखेड़ा, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना महावीर नगर में स्थित हरिओम नगर, फ्लोर मील के पास और 2-पी-27 महावीर नगर विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित बी-51 बालाजी टाउन, कुन्हाड़ी और सी-202 द्वारिकापुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित गली नं.-4 रामदास नगर, गली नं.-6 शिवाजी कॉलोनी और सरकारी स्कूल के पीछे, पुरोहित जी की टापरी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना उद्योग नगर में स्थित जागा मोहल्ला, प्रेम नगर द्वितीय, मं.न. ए-199 अफोर्टेबल योजना प्रेम नगर तृतीय, 26 आदर्श पुरम रायपुरा और मं.न. ए-75 सुभ आंगन कॉलोनी, रायपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना आर.के.पुरम में स्थित फ्लेट न. 302 बी, मुकुन्दरा हाईट्स मल्टी बिल्डिंग चावला सर्किल के पास, आरके पुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

----00---

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 31 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

यहां से 30 जुलाई से हटाया कर्फ्यू

थाना किशोरपुरा में स्थित झूलेलाल मंदिर के पास सिंधी कॉलोनी, मं.न.-8, अशोका कॉलोनी एवं शिव चौक, साजीदेहड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. 4-एच-18 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

थाना गुमानपुरा में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला के पीछे, कोटड़ी, गोरधनपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित हताई का चौक, सकतपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

थाना भीमगंजमण्डी में स्थित मं.न.-360, आशीर्वाद मार्ग, सरस्वती कॉलोनी, खेड़ली फाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.न.-45 अटवाल नगर, श्रीराम कार वॉशिंग वाली गली के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं. नं. बी-21, अमृत विहार, केनाल रोड, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page