कोटा के कई इलाकों में 14 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
- Rajesh Jain
- Aug 1, 2020
- 2 min read

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 1 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 14 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित खेड़ली फाटक, चोपड़ा फार्म गली नं.-5, गली नं.-4, चोपड़ा फार्म, नेहरु नगर तेलघर रंगपुर पुलिया के नीचे, इमानुअल स्कूल के सामने डडवाड़ा, नेहरु नगर शमशान रोड, इन्द्रा कॉलोनी मेन रोड माला रोड और गली नं.-4 सुभाष कॉलोनी खेड़ली फाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न. 689/2 शास्त्री नगर, मं.न. 217 बी वक्फ नगर, महेश किराना स्टोर के पास बालाकुण्ड और मं.न. 357 शास्त्री नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना गुमानपुरा में स्थित फकीरों का मोहल्ला कोटड़ी, मं.न.-45 गुमानपुरा थाने के पीछे, मं.न.-91 शॉपिंग सेन्टर, खटीकों का मोहल्ला कोटड़ी, मं.न.-70 बल्लभबाड़ी और भोई मोहल्ला छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना बोरखेड़ा में स्थित ए-5-203 महालक्ष्मीपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित गौतम स्कूल के पीछे नान्ता और बड़ के पेड़ के पास चम्बल कॉलोनी सकतपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना किशोरपुरा में स्थित 86 शक्ति नगर, आरपीएस कॉलोनी और मं.न.-58 बल्लभ नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. 5-बी-24 तलवंडी, मं.न. 2-टी-26 तलवंडी और मकान न.-1168 महावीर नगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना विज्ञान नगर में स्थित एच-9 (ए) इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्प्लेक्स आईपीआईए, मं.न. 1-जे-7 नूरी मस्जिद पीछे संजय नगर-बी, मं.न. डी-2 छत्रपुरा कॉलोनी, मं.न. 3-ए-20 छत्रपुरा तालाब, मं.न. 3-एफ-3 नूरी मस्जिद चौराहा, मं.न. 2-ब-12 विज्ञान नगर, मं.न. 2-डी-14 संजय गांधी नगर बी और मं.न. 2-डी-37 संजय गांधी नगर बी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना उद्योग नगर में स्थित इण्डस्ट्रीज एरिया मित्तल फैक्ट्री एफ-25, न्यू अम्बर स्कूल की गली प्रेम नगर तृतीय और धर्मा किराना स्टोर के सामने गोविंद नगर मेन रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना आर.के.पुरम में स्थित घासभैरू चौराहे के पास रोजड़ी, मं.न. 54 बी श्रीनाथपुरम, मं.न. 27 ज्ञानसरोवर कॉलोनी नयागांव और 121 सी श्रीनाथपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 1 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
यहां से 31 जुलाई से हटाया कर्फ्यू
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित गली नं.-1 संजय नगर, भीमगंजमण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित गुरुद्वारा के पास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।
थाना अनन्तपुरा में स्थित मकान नं.-113 कान्हा मेरिज गार्डन के पीछे, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
Kommentarer