top of page

कोटा के कई इलाकों में 15 अगस्त तक कर्फ्यू लागू


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोटा 2 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 15 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

#थाना अनन्तपुरा में स्थित रामदेव जी के चबूतरे के पास क्रेशर बस्ती, प्लॉट नम्बर 9 विनोबा भावे नगर, मकान नं. 548 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मकान नं. 36 ए ट्रांसपोर्ट नगर गोबरिया बावड़ी, 459 सुभाष नगर द्वितीय, दूध डेयरी वाली गली तालाब गांव, मं.नं. 31 सुभाष नगर द्वितीय, अल्मास स्कूल के पास, बरडा बस्ती, मकान नं. 168 सुभाष नगर द्वितीय, 1194 सुभाष नगर द्वितीय, मकान नम्बर 15 सुभाष नगर प्रथम, बड़ी मस्जिद के पास राधाकिशन मंदिर के पास, मकान नं. 471 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, पानी की टंकी के पास तालाब गांव और गोबरिया बावड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना दादाबाड़ी में स्थित शिवपुरा और मं.न. 902 शास्त्री नगर स्वामी विवेकानन्द पार्क के गेट के सामने के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना बोरखेड़ा में स्थित मकान नं. 172 बजरंग नगर, मं.नं. 63 सुख समृद्धि नगर, गणेश नगर देवली अरब रोड, मं.नं. 44 ए आस्था नगर, मं.नं. 89 प्रताप नगर द्वितीय, मं.नं. 225 फ्रेण्ड्स कॉलोनी और मं.नं. 102 बजरंग नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना गुमानपुरा में स्थित फ्लेट नं. डी-2 प्लाट नं. 108 तीरुमाला अपार्टमेंट बल्लभबाड़ी, मेहता भवन के पास गोरधनपुरा और गोरधनपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना कुन्हाड़ी में स्थित उर्मिला स्कूल के पास, बापू कॉलोनी, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना जवाहर नगर में स्थित मं.नं. 21/27 न्यू जवाहर नगर और बी-505 इन्द्रा विहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना किशोरपुरा में स्थित फन्टा बस्ती बकरामण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.नं. 1-ट-21 विज्ञान नगर, मं.नं. बी-1 निधि भवन के पास इन्द्रा कॉलोनी, मं.नं. बी-165 इन्द्रा कॉलोनी, मं.नं. 109-बी गांधी नगर कच्ची बस्ती, मं.नं. सी-194 इन्द्रा कॉलोनी, मं.नं. 4-भ-50 विज्ञान नगर और मं.नं. 6-एच-19 विस्तार योजना विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना उद्योग नगर में स्थित नागपाल चौराहा सूर्य नगर, न्यू त्रिवेणी बाल विद्यालय मंदिर के पास प्रेम नगर तृतीय, मं.नं. 903-सी प्रेमनगर तृतीय अफोर्टेबल योजना, मं.नं. 234-सी प्रेम नगर तृतीय अफोर्टेबल योजना, मं.नं. 62 #श्रीराम नगर रेन्स कॉलोनी और मं.नं. ई-192 श्रीराम नगर रेन्स कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

#थाना आर.के.पुरम में स्थित 366-ए श्रीनाथपुरम, मं.नं. 28 वीएचई विवेकानन्द नगर और रणबंका चौराहे के पीछे नयागांव के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page