विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागू कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई
- Rajesh Jain
- Jun 23, 2020
- 2 min read

कोटा 23 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागू कर्फ्यू की अवधि को 30 जून प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया है। यह आदेश संबंधित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र पर लागू होंगे।
थाना गुमानपुरा
1. सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने की गली, भोई मोहल्ला, कोटड़ी
2. मांगीलाल कामरेट की गली, रामचन्द्रपुरा, छावनी
3. गेटवेल क्लिनिक के पीछे वाली गली, कोटड़ी
थाना विज्ञान नगर
1. मकान नम्बर 3-ग-38 विज्ञान नगर
थाना उद्योग नगर
1. शिव किराना स्टोर वाली गली, प्रेमनगर-तृतीय
थाना कोतवाली
1. सरोवर रोड, जैन दिवाकर के सामने
थाना आर.के.पुरम के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 23 जून। थानाधिकारी आर.के.पुरम, वृत्ताधिकारी वृत्त- चतुर्थ एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की संयुक्त रिपोर्ट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आयुक्त, नगर निगम की अनुशंसा के आधार पर थाना आर.के.पुरम के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबेलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 22 जून से प्रत्याहरित किया है।
यहां से हटा कर्फ्यू
थाना आर.के.पुरम में स्थित 10/151 स्वामी विवेकानन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के निम्नांकित क्षेत्र-
1. 10/152 रामबली सिंह जादोन के मकान से मांगीलाल जी नाटला के मकान नं. 10/162 तक
2. म.न. 10/129 स्वामी विवेकानन्द नगर से म.न. 10/136 स्वामी विवेकानन्द नगर तक के क्षेत्र से 22 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
कोटा 23 जून। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना भीमगंजमण्डी में स्थित मस्जिद के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां लगा कर्फ्यू
थाना भीमगंजमण्डी में मस्जिद के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- रजिया के मकान से मस्जिद के दाहिने कोने व पिन्टू भाई के मकान तक एवं रजिया के मकान से गौरव कथूरिया व मकसूद भाई के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है।
Comments