top of page

कोटा: विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया


कोटा 24 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना विज्ञान नगर में स्थित मकान नम्बर 3-ग-38 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नम्बर 3-घ-42 से मकान नम्बर 3-घ-17 विज्ञान नगर तक व मकान नम्बर 3-ग-27 से मकान नम्बर 3-ग-52 विज्ञान नगर के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-

थाना गुमानपुरा में स्थित मांगीलाल कामरेट की गली, रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- गुलाबचन्द बैरवा के मकान से जगदीश मोईल के मकान व मांगीलाल कामरेट की गली तक के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना नयापुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना नयापुरा में स्थित बीजासन माताजी की गली, मुक्तिमार्ग, नयापुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मुक्तिमार्ग मुख्य मार्ग से बीजासन माताजी मंदिर एवं बीजासन माताजी मंदिर से मोर्डन एग्रीकल्चर गोदाम तक के क्षेत्र से 23 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना जवाहर नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना जवाहर नगर में स्थित मकान नम्बर ए-388 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नम्बर ए-378 भंवरलाल विश्नोई से मकान नम्बर ए-391 तलवण्डी बी.एस.शर्मा तक और मकान नम्बर ए-392 भूरालाल अग्रवाल से मकान नम्बर ए-405 अजीत सिंह तक के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना कोतवाली में स्थित सरोवर रोड, जैन दिवाकर के सामने के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- समता भवन से लेकर सरोवर रोड होते हुए के.ई.डी.एल. के ऑफिस तक के क्षेत्र को जिसमें सरोवर रोड के पश्चिम दिशा का क्षेत्र शामिल है, से 23 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

Commenti


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page