कोटा के कई क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
- Rajesh Jain
- Jun 25, 2020
- 2 min read

कोटा 25 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना गुमानपुरा में स्थित गेटवेल क्लिनिक के पीछे वाली गली, कोटडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- लक्ष्मीनारायण शाक्यवाल के मकान से शकील के मकान तक, गेटवेल क्लिनिक के पीछे वाली गली तक, मोती महाराज मंदिर के सामने वाली गली तक के क्षेत्र से 25 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना उद्योग नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना उद्योग नगर में स्थित प्रेमनगर-तृतीय, मंगल के मकान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- धर्मराज के मकान से दक्षिण दिशा में राकेश वर्मा के मकान तक, दक्षिण दिशा में धनराज बैरवा के मकान तक, पश्चिम दिशा में किशन के मकान तक और पूर्व दिशा में तेजमल खटीक का मकान, नाले के पास तक के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना विज्ञान नगर में स्थित मकान नम्बर 1-डी-13 अयप्पा मंदिर के सामने छत्रपुरा तालाब विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नम्बर 1-डी-11 से मकान नम्बर 1-डी-16 छत्रपुरा तालाब, विज्ञान नगर तक के क्षेत्र से 25 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना नयापुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना नयापुरा में स्थित खण्ड गांवड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- नव दुर्गामाता मंदिर से नरेश माली का मकान, शमशान रोड तक एवं शमशान के पास वाली गली तक के क्षेत्र से 25 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
Commentaires