पत्नि से प्रेरित होकर पति ने भी लिया देहदान संकल्प
- Rajesh Jain
- Jun 7, 2020
- 1 min read

कोटा । नेत्रदान-अंगदान-देहदान के लिये काम कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता कार्यक्रम से प्रेरित होकर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षिका राधा शर्मा के मन में बीते 2 साल से देहदान का संकल्प लेने का मन था,परंतु समय अभाव के कारण संभव नहीं हो सका ।
बीते दिनों विवाह की 46वीं वर्षगाँठ पर ,इन्होंने स्वयं का देहदान का संकल्प लेने के लिये संस्था को सम्पर्क किया , संस्था सदस्यों ने घर जाकर देहदान का संकल्प पत्र दिया,और साथ ही देहदान से जुड़ी जरूरी जानकारी,उपयोगीता व भ्रान्तियों के बारें में भी पूरी जानकारी ली ।
अगले दिन उन्होंने क़रीबी दोस्तों,रिश्तेदारों व बेटे नितेश ,बेटी शिल्पा शर्मा ,पति दयाकृष्ण शर्मा को भी अपना यह निर्णय बताया । दयाकृष्ण भी ,पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे,उन्होंने अपनी पत्नि को देहदान के संकल्प लेने से अति-उत्साहित देखा,पत्नि की बातों से ही प्रेरित होकर फिर इन्होंने स्वंय भी देहदान का संकल्प लिया ।
पति-पत्नि के देहदान के संकल्प लेने के उपरांत संस्था सदस्यों ने उनको घर जाकर देहदान प्रशस्ति पत्र, देहदान पंजीकरण कार्ड देकर सम्मान किया। इसके साथ ही दोंनो के मन में इस बात का सुकून था की ,देहदान का संकल्प लेने से,उनका यह मनुष्य जन्म, भावी चिकित्सकों के अध्ययन करने से,किसी के काम तो आ सकेगा ।























































































Comments