मंत्री धारीवाल ने संभागीय आयुक्त को नहरो में पानी छोडने के दिए निर्देश
- Rajesh Jain
- Jul 27, 2020
- 1 min read

कोटा 27 जुलाई । यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हाडौती के किसानो की नहरी पानी की मांग को पूरा करते हुए संभागीय आयुक्त कैलाशचद्र मीणा को आज नहरो में पानी की निकासी करने के निर्देश दिए है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रशासन की ओर से भी उनसे चंबल की नहरो में पानी के प्रवाह को लेकर मांग की गई थी इस पर उन्हौने संभागीय आयुक्त से वार्ता नहरी पानी के बारे मे विस्तार से चर्चा की ओर हाडौती के किसानो की मांग के अनुरूप वही एमपी के लिए भी निर्धारित मात्रा में पानी की निकासी करने के निर्देश दिए है ।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि इस साल हाडौती में फिलहाल कमजोर मानसून है ऐसे में किसानो ने जो बुआई की है उसके लिए फसलो को इस वक्त पानी की महंती आवश्यकता है किसान संगठनो ओर स्थानीय किसानो की ओर से उनके नहरी पानी की निकासी को लेकर मांग जा रही थी ताकि खरीफ की फसलो को फिलहाल पर्याप्त पानी मिल सके इसलिए निर्णय लिया गया है कि मौजूदा वक्त में किसानो की मांग के अनुरूप नहरो में पानी का प्रवाह किया जाए ताकि किसानो को राहत मिल सके। यूडीएच मंत्री के निर्देश के बाद सीएडी प्रशासन ने देर रात नहरो में पानी छोडने की तेयारी कर ली है आज से नहरो में पानी की निकासी शुरू कर दी जाएगी।























































































Comments