नारकोटिक्स विभाग ने 5 करोड़ के मादक पदार्थ जप्त किए
- Rajesh Jain
- Jun 1, 2020
- 2 min read

* लग्जरी कार से 206 किलो अफीम
* निजी बस में 24 किलो अफीम
* ट्रक में 58 क्विंटल डोडा चूरा ट्रक से बरामद
कोटा, 1 जून। केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने सोमवार को तीन बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी तादाद में मादक प्रदार्थ अफीम व डोडाचूरा बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
नारकोटिक्स उपायुक्त विकास जोशी ने बताया कि अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में नारकोटिक्स विभाग ने तीन अलग अलग जगह कार्यवाही कर अवैध मादक प्रदार्थ अफीम व डोडा चुरा बड़ी मात्रा में बरामद किया है। इसमें मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी टोल नाके पर एक लग्जरी कार को रोका गया जिसमें तलाशी लेने पर 206 किलो अफीम बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड रुपए के करीब है।
निम्बाहेड़ा जिले में मंगलवाड़ा हाइवे पर पर चेकिंग के दौरान बीआर ट्रेवल्स की एक निजी बस आरजे 19 पीएस 6431 जो जोधपुर से हैदराबाद की ओर जा रही थी। बस को रुकवाया गया और चेकिंग के दौरान ड्राइवर के केबिन से करीब 25 किलो अफीम बरामद की गई। तीसरी कार्यवाही कोटा जिले के बूंदी हाइवे पर की टोलनाके के पास गई। जिंसमे एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया। ट्रक में हल्दी के काटते भरे थी जिसमे बड़ी मात्रा में डोडाचूरा से भरे काटते बरामद किए गए। ट्रक को जब्त कर नारकोटिक्स कार्यालय पर लाया गया है। ट्रक से करीबन 58 क्लिंटल डोडाचूरा बरामद किया गया। जब्त किए गए अवैध अफीम ओर डोडाचूरा की इंटरनेशनल बाजार में कीमत 5 करोड़ के लगभग है। फिलहाल विभाग जप्त किए गए अफीम व डोडा चूरा की सप्लाई कहां से कहां की जा रही थी और इनमें संलिप्त आरोपियों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।























































































Comments