2 करोड की धोखाधड़ी की आरोपी मां-बेटी गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jul 7, 2020
- 2 min read

कोटा, 7 जुलाई। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बीसी के नाम पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार टॉप-10 में वांछित महिला आरोपी मां--बेटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि आज से करीब एक साल पूर्व फरियादीगण मोहम्मद इरफान, श्रीमती मंजू सक्सेना, धीरज सक्सेना, मुकेश मीणा, श्रीमती लता राव, आकाश सिंह राजपूत, प्रभुलाल व कालूलाल ने रेलवे कॉलोनी थाने में आरोपी कालू लाल उर्फ सांवरा उसकी पत्नी देवकी बाई व पुत्री शालू के विरुद्ध बीसी (चिटफंड कंपनी) के नाम पर करीब 2 करोड रुपए जमा कर नहीं लौटा कर हड़पने संबंधी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज करवाए थे। जिनमें आरोपी कालू लाल उर्फ सांवरा को गिरफ्तार कर लिया था,उसे न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी कालूलाल वर्तमान में जेल में बंद है तथा आरोपी देवकी बाई व शालू गत 1 वर्ष से फरार चल रही थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी हंसराज मीणा के नेतृत्व में एएसआई हरि सिंह, हैड कांस्टेबल रामप्रताप,कांस्टेबल सुदामा, मोहित, चेनाराम, महिला कांस्टेबल श्रीमती रीना, सुश्री कविता की टीम ने अथक प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी देवकी बाई (45) पत्नी कालूलाल उर्फ सांवरा बैरवा व शालू (19) पुत्री कालू लाल उर्फ सांवरा निवासीगण पुरोहित जी की टापरी,थाना रेलवे कॉलोनी को सोमवार रात गिरफ्तार किया।
--धोखाधड़ी के 10--10 मुकदमे--
थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि आरोपी मां--बेटी देवकी बाई व शालू धोखाधड़ी में शातिर हैं। उनके विरुद्ध थाना रेलवे कॉलोनी में धारा 420, 406,120 बी आईपीसी के तहत 10--10 प्रकरण दर्ज हैं।
--हैड कांस्टेबल रामप्रताप का विशेष योगदान--
थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में गत 1 साल से फरार टॉप--10 में वांछित महिला आरोपियों के गिरफ्तारी में थाने में तैनात कांस्टेबल रामप्रताप की अहम भूमिका रही।
Comments