top of page

जैन श्वेतांबर पेढ़ी द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस का लोकार्पण स्वायत्त शासन मंत्री ने किया


कोटा 27 जून।

श्री जैन श्वेतांबर पेढ़ी कोटा द्वारा आज महाराव भीमसिंह चिकित्सालय को अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त एक एंबुलेंस जनहितार्थ भेंट की।

आज एक अनौपचारिक कार्यक्रम में स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल द्वारा अपने निवास स्थान पर इस एंबुलेंस का लोकार्पण किया।


उन्होंने इस एंबुलेंस की चाबी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना एवं महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर नवीन सक्सेना को सुपुर्द कर किया। इस अवसर पर महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के उप अधीक्षक डॉ करणेश गोयल एवं डॉक्टर टंडन भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर पेढ़ी के अध्यक्ष एम्पी चतर, मंत्री प्रदीप छाजेड़, उपाध्यक्ष लोकेंद्र डांगी, सह मंत्री प्रदीप बरड़िया एवं कार्यकारिणी के सदस्य श्री अनिल बाफना, मिश्रीमल भंसाली, तुषार चोरड़िया, पदम चंडालिया, संजय सिंघवी, एडवोकेट आशीष सिंघवी संजय चोरड़िया, मुकेश जिंदानी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि संस्थाएं इस प्रकार जनहित के कार्य में आगे आए। उन्होंने पेढ़ी को धन्यवाद दिया कि कोविड़ महामारी के इस समय में चिकित्सा विभाग को यह भे़ट दी है।

महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर नवीन सक्सेना ने कहा कि चिकित्सालय को इस प्रकार की एंबुलेंस की सख्त आवश्यकता थी जो की पेढ़ी ने देकर जनहित में एक बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए पेढ़ी का आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष एम्पी चतर ने बताया कि इस एंबुलेंस के लिए पेढ़ी के सदस्यों ने अपना अपना योगदान दिया जिससे कि यह कार्य संभव हो सका है।






コメント


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page