गुपचुप शादी करना पड़ा महंगा प्रेमी का किया अपहरण,
- Desh Ki Dharti

- Jun 15, 2020
- 2 min read

कोटा,। परिवार से छिप कर एक लड़की को अपने प्रेमी से लव मैरिज करना भारी पड़ गया। पता चलने पर लड़की के परिजनों में प्रेमी प्रेमिका की बीच सड़क जमकर धुलाई की। उसके बाद प्रेमी को बंधक बनाकर मारपीट की ओर बेहोशी की हालत में छोड़ गए।
जानकारी के अनुसार मकबरा थाना क्षेत्र के चंद्रघटा चिड़ीमार नोहरे के पास रहने वाला 23 वर्षीय युवक नावेद पुत्र अब्दुल करीम खान व उसकी पत्नी सिमरन को रियांशी गेलेक्सी होटल विश्वकर्मा के पास नाजिल, राशिद, निजाम व आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारपीट की ओर नावेद को किडनेप के चम्बल गार्डन के पास आइस फेक्ट्री में ले जाकर लातघूसों से जमकर मारपीट की ओर तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नही हो गया। जिसके बाद युवक को बेहोशी की हालत में छोड़ कर चले गए। घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर वह घायल युवक को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुचे जहां युवक का उपचार चल रहा है।
घायल प्रेमी युवक नावेद ने बताया कि वह और सिमरन पुत्री नजमुद्दीन निवासी चम्बल गॉर्डन दोनों एक दूसरे से प्यार करते है ओर उन्होंने परिवार को बताए बिना ही 2 जनवरी 2019 को कोर्ट में लव मैरिज कर ली थी। जिसके बाद से दोनों अपने माता पिता के साथ ही रहते थे। शादी को एक साल हो जाने से वह दोनों परिवारों को शादी के बारे में बताना चाह रहे थे। इसको लेकर उसने पत्नी सिमरन को विश्वकर्मा चौराहे पर बुलाया। सिमरन के परिजनों को इसकी भनक लगने से उसके भाई व परिवार से सदस्य वहां पहुच गए दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट कर दी। सिमरन को उसका भाई पिटाई करते हुए उनके घर ले गया और उसे चम्बल गार्डन के पास आइस फेक्ट्री में लेजाकर मारपीट की।
महावीर नगर थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में परिजनों को पता चलने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।























































































Comments