कोटा: युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
- Rajesh Jain
- Jul 20, 2020
- 2 min read

कोटा 20 जुलाई । बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा गाव में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह युवक का शव खेत में सुनसान इलाके में मिला ।
बोरखेड़ा एएसआई दरियाई सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को अर्जुनपुरा गांव में एक खेत के अंदर सुनसान इलाके में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी। जिसपर थानाधिकारी महेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षत प्रवीण जैन सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। हत्या की जांच को लेकर एफएसएल टीम में घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए, डॉग स्क्वार्ड टीम की मदद ली गई। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। मृतक युवक की पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर फ़ोटो डाला गया। युवक की पहचान उसके भाई ने सहरावदा गांव निवासी रमेश बैरवा (35) पुत्र बाबूलाल बैरवा के रूप में हुई। मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मां के साथ रहकर एमबीएस कर करवा रहा था पिता का उपचार
मृतक युवक के पिता बाबूलाल बैरवा की तबियत खराब होने से उनका उपचार पिछले 8 दिनों से एमबीएस अस्पताल में चल रहा था। मृतक युवक रमेश उसकी मां के साथ अस्पताल में रहकर पिता का उपचार करवा रहा था। परिजनों का कहना है कि रात करीब 10 बजे तक युवक अस्पताल में ही थी। सुबह होने पर परिजनों को युवक के लपता होने की सूचना मिली। मृतक के परिजनों व गांव वासियो ने युवक के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मृतक युवक की हत्या किसने और क्यों की यह फिलहाल पुलिस जांच का विषय है पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
Commenti