2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़े दो अपराधी
- Rajesh Jain
- Jun 18, 2020
- 2 min read

कोटा 18 जून । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ की टीम ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नारकोटिक्स की टीम ने एक कंटेनर की तलाशी लेकर 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है जिनसे डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के निवारक एवं सूचना प्रकोष्ठ को मुखबिर से डोडा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर आ सूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ चितौड़गढ़ के अधीक्षक एसके पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम ने उदयपुर से भीलवाड़ा फोरलेन पर गुजरने वाले वाहनों की रेकी शुरू की। इस दौरान एक कंटेनर भीलवाड़ा की ओर जाता दिखाई दिया, जिसका पीछा किया गया। नारकोटिक्स की टीम ने इस कंटेनर को मेडीखेड़ा फाटक के यहां रुकवा कर तलाशी ली। पूछताछ में चालक एवं खलासी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर कंटेनर को खुलवा कर गहनता से जांच की। कंटेनर में आगे की तरफ कपड़े की गांठे रखी हुई थी। इनके नीचे डोडा चूरा तस्करी की जा रही थी। नारकोटिक्स की टीम ने कंटेनर से 13 बोरों में रखा 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है।
इस मामले में नारकोटिक्स ने पंजाब के अमृतसर जिले में रहने वाले समशेर पुत्र हरबंशसिंह व कंलजीतसिंह पुत्र पूरणसिंह को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर एक टीम को मध्यप्रदेश की तरफ और भेजा गया है, जो इस तस्करी में जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे पहले चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 206 किलो अफीम पकड़ी थी। इसी रात एक ट्रैवल्स बस से 25 किलो अफीम पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं नीमच नारकोटिक्स की टीम भी चित्तौड़गढ़ में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ चुकी है। वहीं अब पुनः नारकोटिक्स की टीम ने डोडा चूरा पकड़ा है।























































































Comments