न्यू मेडिकल कॉलेज में होगा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निमार्ण
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 1 min read

कोटा, 20 जून। चिकित्सा के क्षेत्र में नये कोटा शहर की जनता को जल्द ही बड़ा उपहार मिलने वाला हैं। न्यू मेडिकल कॉलेज परिसर में जल्द ही मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए सरकार की ओर से 17.50 करोड का बजट स्वीकृत किया गया हैं। मातृ एवं शिशुओं के उपचार क लिए कोटा संभाग में एक मात्र सुविधा जेकेलोन अस्पताल में उपलब्ध हैं। जिसके चलते कोटा जिले व आस पास के ग्रामीण इलाकों से मरीज सीधा जेकेलोन अस्पताल पहुंचते हैं। राज्य सरकार ने एनआरएचएम योजना के तहत नये कोटा में बने न्यू मेडिकल कॉलेज परिसर में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए लिए 17.50 करोड रूपये का बजट पास किया गया हैं। यहां 100 बेड के अस्पताल का निर्माण करवाया जायेगा जिसमें मातृ के लिए 70 प्रतिशत व शिशुओं के लिए 30 प्रतिशत बेड निर्धारित होंगे। राज्य सरकार की ओर से बजट की स्वीकृती मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील ने चिकित्सालय के निर्माण के सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि इसमें ऑपरेशन थिएटर, शिशुओं को फीडिंग के लिए अलग से रूम, आईसीयू, एनआईसीयू जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। जेके लोन के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय होगा।























































































Comments