top of page

10 लाख की डिमांड करने वाली हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार


कोटा,30 जून। भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने वकील के मार्फत डेढ़ लाख रुपए वसूल कर 10 लाख की डिमांड करने वाली हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश कर दो महिला सहित तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि 20 जून 2020 को सीताराम में एक लिखित रिपोर्ट भीमगंजमंडी थाने में दर्ज कराई थी कि मैं बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हूं। मुझे घरेलू कार्य साफ-सफाई व रोटी बनाने के लिए कामवाला/ कामवाली की आवश्यकता थी। लॉकडाउन के पूर्व एक महिला मेरे घर घरेलू काम करने की बात करने आई, तब मैंने उसे यह कहकर काम पर रखने से इंकार कर दिया कि अभी तो कोरोना की वजह से तुम्हें काम पर नहीं रख सकता,क्योंकि यह एक संक्रमणकारी बीमारी है।

लॉक डाउन समाप्त होने पर 6 जून 2020 को मेरे फोन नंबर पर एक लड़की का फोन आया और उसने कहा कि मेरी मम्मी लॉक डाउन से पहले आपके पास काम की तलाश में आई थी। मैं झाड़ू पहुंचा करना चाहती हूं उक्त लड़की 7 जून को 1 दिन काम पर आई तथा महीने के पैसे मांग रही थी,इसलिए 1 दिन की मजदूरी देकर उसे रवाना कर दिया था।

करीब चार-पांच दिन बाद उक्त लड़की ने किसी बाबूलाल मेघवाल नामक अधिवक्ता से फोन करवा कर मुझ पर झूठा बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुझसे 1.40 लाख रुपये नगद ले लिए तथा बाद में उक्त लड़की व अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने बार-बार मुझे फोन पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की डिमांड की ।

उन्होंने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर भीमगंजमंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम ने गहन जांच-पड़ताल के पश्चात गैंग की सदस्य 2 महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने आरोपी मुमताज उर्फ जीनत (36) पत्नी फिरोज खान निवासी खड्डा बस्ती, प्रताप कॉलोनी, थाना रेलवे कॉलोनी कोटा शहर। अनीता राठौड़ (33) पत्नी रमेश राठौड़ निवासी 565 हनुमान बस्ती थाना दादाबाड़ी कोटा शहर। निसार अहमद (28) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हाल मिल वाले बाबा के पास,प्रताप कॉलोनी, थाना रेलवे कॉलोनी कोटा शहर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ओला चालक निसार गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार गैंग का गिरफ्तार पुरुष सदस्य निसार अहमद ओला चालक है। घटना में प्रयुक्त ओला कार आरजे 20-- टीए-- 2474, स्कूटी आरजे 20--09--1193 तथा आरजे 20-- जेएस-- 5149 को जप्त किया गया है।

--कराई जाएगी पहचान परेड--

पुलिस के अनुसार गैंग के उक्त सदस्यों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के पश्चात जेल में नियमानुसार पहचान परेड कराई जाएगी।

--वकील सहित अन्य सदस्यों की तलाश--

पुलिस के अनुसार इस सक्रिय हनी ट्रैप गैंग के अन्य फरार सदस्यों एवं जिस बाबूलाल मेघवाल वकील के मार्फत परिवादी सीताराम से 1.40 लाख रुपये वसूले गए, उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

--पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपीगण--

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि इस गैंग के सदस्य कोटा शहर में कई वर्षों से सक्रिय हैं तथा सदस्य मुमताज उर्फ जीनत व अन्नू उर्फ अनीता राठौड़ थाना आरकेपुरम, दादाबाड़ी, अनंतपुरा में इसी प्रकार ब्लैकमेल कर बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर लाखों रुपए वसूलने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है तथा पता चला है कि कई अन्य थानों में इनके द्वारा इस प्रकार की झूठी शिकायत दर्ज कर ब्लैकमेल कर लोगों से रुपए वसूले गए हैं।

--पुलिस टीम के सदस्यगण-- थाना प्रभारी हंसराज सिंह खरेड़ा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चेतन शर्मा, हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह, कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, रणजीत सिंह, मदनलाल, महिला कांस्टेबल श्रीमती सावित्री की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page