कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कुछ व्यवसायिक संघ तीन दिन प्रतिष्ठान बंद रखेंगे
- Rajesh Jain
- Jul 31, 2020
- 2 min read

कोटा 31 जुलाई । शहर में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखकर संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार को सर्राफा व्यापारियों, थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ, रंगबाड़ी मेन रोड व्यापार संघ एवं छावनी चौराहा दुकानदार संघ ने तीन दिन बाजार बंद रखने की पहल की है ।
श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि न्यू सर्राफा मार्केट के सभी सर्राफा व्यापारियों ने आपसी सहमति से शनिवार से सोमवार तक कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है ।
सचिव विवेक कुमार जैन ने कहा कि यह कोटा की जनता और व्यापार को बचाने के लिए एक छोटा सा प्रयास है जिसे सभी व्यापारिक संगठनों को अपनाना चाहिए।
जब से लॉक डाउन में ढ़ील देकर व्यापार करने की इजाजत मिली है तब से न्यू सर्राफा मार्केट में लगातार दो महीने से नो में से आठ दरवाजे बंद है। केवल एक मुख्य द्वार ही खुला हुआ है। जिसमें भी व्यापारियों, कर्मचारियों और ग्राहकों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद हाथ सेनेटाइज कराया जाता है। बिना मास्क पहनें किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता है।
#थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ ने भी निर्णय लिया है कि उनके सभी सदस्य शनिवार से सोमवार तक दुकानें नहीं खोलेंगे। यह जानकारी अध्यक्ष अरुण जैन ने दी ।
#छावनी चौराहा दुकानदार संघ के सभी व्यापारी 1 से 3 अगस्त तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, संघ के अध्यक्ष यश मालवीय ने बताया कि शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारियों ने तीन दिन तक स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है ।
#रंगबाड़ी मेन रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं महासचिव दुर्गेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगबाड़ी मेन रोड व्यापार संघ ने यह निर्णय लिया है कि यहां के सभी व्यापारी भी 1 से 3 अगस्त तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे ।
Comments