top of page

श्री नाकोड़ा ट्रस्ट बनाएगा कोटा में आधुनिक सुविधाओं युक्त विराट हॉस्टल



आरंभिक चरणों मे चार मंजिला हॉस्टल में 200 बच्चों के लिये के लिये ट्रांसपोर्ट नगर के समीप सुभाष नगर में होगा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू


कोटा,29 जुलाई । देश के प्रख्यात जैन तीर्थ श्री नाकोड़ा तीर्थ राजस्थान की शिक्षा नगरी में मेघावी व प्रतिभावान बच्चों के लिये आधुनिक व्यवस्थाओ युक्त एक विराट हॉस्टल का निर्माण करने जा रहा है।इस हॉस्टल में मध्यमवर्गीय बच्चों को खास प्राथमिकता दी जाएगी जो पैसे के अभाव में अच्छे सुविधायुक्त हॉस्टल में नही रह पाते हो।

श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरवदेव तीर्थ ट्रस्ट मण्डल के ऊर्जावान व सेवा समर्पित ट्रस्टी कैलाश मेहता,बाड़मेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री नाकोड़ा ट्रस्ट ने राजस्थान के कोटा शहर में मेधावी व प्रतिभावान छात्र छात्रओं के कोचिंग व शिक्षण हेतु एक विराट भूखंड खरीदकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विराट हॉस्टल बनाने का निश्चय किया है।

श्री मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जैन समाज के 500 बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर के समीप सुभाष नगर में आरंभिक चरण में चार मंजिला इस जबरदस्त सुविधाओं से युक्त हॉस्टल का निर्माण की कार्य योजना है। जिसमे 200 छात्र-छात्राओं के रहने की सुविधा होगी

जिसमे बच्चों के खाने पीने व रहने की शानदार सुव्यवस्थित व्यवस्था होगी।इस होस्टल को आगे 12 मंजिला बनाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है जिसमे 500 बच्चों को रखा जा सकेगा। ट्रस्ट ने सर्वानुमति से बाड़मेर के सेवा समर्पित ट्रस्टी कैलाश मेहता को सम्पूर्ण प्रोजेक्ट का संयोजक बनाया है।

श्री नाकोड़ा ट्रस्ट के इस सराहनीय प्रयास की देश भर में जैन अनुयायियों व नाकोड़ा भेरू भक्तों ने प्रशंसा व्यक्त की है ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page