top of page

भाजपा नेता गुड्डू मरचूनिया भी आए कोरोना पॉजीटिव


- लॉकडाउन के दौरान समर्पण भाव से की थी गरीबों व जरूरतमंदों की भरपूर मदद


कोटा, 30 जुलाई। भाजपा नेता एवं इंडियन सोशल क्लब के अध्यक्ष गुड्डू मरचूनिया कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इसकी जानकारी गुड्डू ने खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने मित्रों व शुभचिन्तकों को दी है। मरचूनिया ने बताया कि वो अपने भतीजे के बुखार आने पर उसकी जांच के लिए सूरजपोल डिस्पेंसरी गए थे, जहां स्वयं ने अपनी जांच खुद आगे होकर करवाई, जब रिपोर्ट आई तो उन्हें पता चला कि वो खुद भी कोरोना संक्रमित हैं। मरचूनिया ने बताया कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है।

गौरतलब है कि गुड्डू मरचूनिया ने पूरे लॉकडाउन के दौरान तन-मन-धन से शहर में घूम-घूमकर गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा की। इस दौरान वे प्रतिदिन शहर के अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को भोजन के पैकेट व राशन किट वितरित करते रहे। साथ ही साथ उन्होंने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों के लिए भी भोजन के पैकेट व भीषण गर्मी के दौरान पानी की व्यवस्था भी की। भीषण गर्मी के दौर में भी गुड्डू मरचूनिया ने अपने साथियों की मदद से लोगों की सेवा का जज्बा बनाए रखा।

मरचूनिया ने इस दौरान रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंकों में रक्तदान करवाकर रक्त की जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास किया। मरचूनिया ने अपने समर्थकों व शुभचिन्तकों को संदेश दिया है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, वो जल्द ही अपने आत्मबल से ही चीनी बुराई पर विजय हासिल कर लेंगे। उन्होंने आमजन से संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क लगाने की अपील की है।

Komentáře


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page